33.6 C
Jaipur
Thursday, July 3, 2025

दिल्ली में अज्ञात युवक का शव बरामद

Newsदिल्ली में अज्ञात युवक का शव बरामद

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) बाहरी-उत्तर दिल्ली स्थित हैदरपुर जल शोधन संयंत्र के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। शव पर चाकू के कई घाव और गला घोंटे जाने के भी निशान मिले हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर यह शव दिल्ली जल बोर्ड के हैदरपुर संयंत्र के पास मुनक नहर में निर्वस्त्र अवस्था में मिला।

उन्होंने युवक की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष के बीच होने का अनुमान व्यक्त किया।

समयपुर बादली थाने में शाम करीब तीन बजे पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

बाहरी-उत्तर जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हरेश्वर वी. स्वामी ने कहा, “निरीक्षण के दौरान शव की लंबाई लगभग पांच फुट छह इंच पाई गई। गले में सफेद रंग का कपड़ा बंधा था और पेट के दाहिने हिस्से में गहरे घाव से आंतें बाहर निकली हुई थीं।”

उन्होंने बताया कि शव के आगे और पीछे चाकू के घाव पाए गए हैं, जो एक क्रूर हमले की ओर इशारा करते हैं। अपराध और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच कर सबूत इकट्ठा किए हैं।

समयपुर बादली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक की पहचान और हत्यारों की तलाश के लिए जांच जारी है।

भाषा राखी पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles