नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) हाजिर बाजार में कमजोर मांग के बीच प्रतिभागियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे शुक्रवार को कच्चे तेल का वायदा भाव 10 रुपये टूटकर 5,205 रुपये प्रति बैरल रह गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून में आपूर्ति वाले कच्चे तेल का भाव 10 रुपये या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,205 रुपये रह गया। इसमें 12,546 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार में कमजोर मांग के बीच प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से कीमतों पर असर पड़ा।
वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.41 प्रतिशत की फिसलकर 63.89 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
मेहता इक्विटीज के जिंस के उपाध्यक्ष राहुल कलांत्री ने कहा, “अमेरिकी संघीय अदालत के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क योजना पर रोक लगाने से कच्चे तेल की कीमतों में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव देखा गया। शुरुआती कारोबार में इसमें तेजी आई लेकिन कीमतें उच्च स्तर पर टिक नहीं सकीं और फिर से गिर गईं।”
उन्होंने कहा कि इसके अलावा ओपेक प्लस (तेल उत्पादक देशों का संगठन) भी जुलाई से प्रति दिन 4.11 लाख बैरल उत्पादन बढ़ाने की योजना बना रहा है, जिससे तेल की कीमतों पर असर पड़ रहा है।
भाषा अनुराग निहारिका
निहारिका