29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

महिला की हत्या के मामले में वांछित आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया

Newsमहिला की हत्या के मामले में वांछित आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया

झांसी (उप्र), दो जुलाई (भाषा) झांसी में एक महिला की हत्या के आरोप में वांछित एक अभियुक्त को बुधवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में उसकी प्रेमिका सहित दो महिलाओं को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछली 24 जून को टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में सुशीला देवी (55) नामक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली थी।

उन्होंने बताया कि उसके पति अजय सिंह की शिकायत पर शुरुआती जांच में डकैती का मामला सामने आया था और पता लगा कि सुशीला की उसके घर में गला घोंटकर हत्या की गई है और अपराध को डकैती का रूप देने के लिए कई लाख रुपये के जेवर लूट लिए गए।

एसपी के मुताबिक, पुलिस ने जल्द ही खुलासा कर दिया कि हत्या की साजिश उसकी बहू पूजा ने रची थी क्योंकि वह कथित तौर पर अपनी सास की संपत्ति हड़पना चाहती थी।

सिंह ने बताया कि पूजा की बहन कमला भी अपराध की साजिश रचने में शामिल थी।

उन्होंने बताया, ‘पुलिस ने दोनों महिलाओं को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और मंगलवार देर रात एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पूजा के कथित प्रेमी और मुख्य आरोपी अनिल वर्मा को घुर्रारिया तिराहा के पास उस समय रोक लिया, जब वह चोरी का सोना बेचने जा रहा था।’

सिंह ने बताया, ‘इस दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से अनिल घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से आठ लाख रुपये के आभूषण बरामद किए।’

उन्होंने बताया कि घायल वर्मा का पुलिस हिरासत में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही जारी है।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles