33.6 C
Jaipur
Thursday, July 3, 2025

वाईएसआरसीपी समर्थक के परिजनों ने उसकी मौत के पीछे साजिश का आरोप लगाया

Newsवाईएसआरसीपी समर्थक के परिजनों ने उसकी मौत के पीछे साजिश का आरोप लगाया

अमरावती, दो जुलाई (भाषा) वाईएसआरसीपी के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी के काफिले में शामिल एक वाहन से कथित तौर पर कुचलकर जान गंवाने वाले पार्टी के एक समर्थक के परिवार ने मौत को लेकर साजिश होने का बुधवार को संदेह जताया।

मृतक सी. सिंगय्या की पत्नी लोरडु मैरी ने परिवार के सदस्यों के साथ आज तडेपल्ली में रेड्डी के आवास पर उनसे मुलाकात की।

घटना 18 जून को हुई थी जब रेड्डी पार्टी के एक नेता के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए पलनाडु जिले के रेतापल्ला गांव जा रहे थे। इस दौरान गुंटूर जिले में एतुकुरु चौराहे पर सिंगय्या वाहन के पहियों के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई। इसके बाद, मौत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रेड्डी और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

हालांकि, शुरू में पुलिस ने कहा था कि सिंगय्या को रेड्डी के काफिले के किसी वाहन ने टक्कर नहीं मारी थी, लेकिन बाद में अतिरिक्त साक्ष्यों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वास्तव में रेड्डी के वाहन ने सिंगय्या को कुचला था।

मैरी ने रेड्डी के आवास के बाहर पत्रकारों से कहा, “हमें सिंगय्या को घायल होने के बाद एंबुलेंस में अस्पताल ले जाने को लेकर संदेह है। हो सकता है कि एंबुलेंस में कुछ किया गया हो।”

मैरी ने बताया कि उन्हें फोन पर दुर्घटना के बारे में पता चला।

उन्होंने कहा, “एंबुलेंस में वह ठीक से बोल रहे थे। उन्हें छाती के दाहिनी ओर मामूली चोट लगी थी। जब उन्हें कहीं और चोट नहीं लगी तो उनकी मौत कैसे हो गई? एक जगह चोट लगने से तो उनकी मौत नहीं हुई होगी, हमें संदेह है कि एंबुलेंस में कुछ हुआ था।”

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles