31.2 C
Jaipur
Thursday, July 3, 2025

केदारनाथ यात्रा पर बारिश का कहर: मुनकटिया में भूस्खलन से अस्थायी रूप से यात्रा रोकी गई

Fast Newsकेदारनाथ यात्रा पर बारिश का कहर: मुनकटिया में भूस्खलन से अस्थायी रूप से यात्रा रोकी गई

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड), तीन जून (भाषा) उत्तराखंड में सोनप्रयाग के पास मुनकटिया में बारिश के कारण भूस्खलन हुआ जिसके बाद बृहस्पतिवार को केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि मलबे और पत्थरों से मुनकटिया में सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है।

उसने बताया कि गौरीकुंड से लौट रहे कुछ तीर्थयात्री क्षेत्र में फंस गए थे लेकिन राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के कर्मचारियों ने उन्हें वहां से निकाला और सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाया।

एहतियात के तौर पर केदारनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है।

भाषा खारी शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles