31.2 C
Jaipur
Thursday, July 3, 2025

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन को नेशनल असेंबली में दो-तिहाई बहुमत

Fast Newsपाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन को नेशनल असेंबली में दो-तिहाई बहुमत

इस्लामाबाद, तीन जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय के पिछले सप्ताह दिए गए फैसले के अनुरूप आरक्षित सीटों के आवंटन के उपरांत सत्तारूढ़ गठबंधन ने बुधवार को संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया।

शीर्ष अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सहयोगी दल सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) की उस याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया जिसमें उसने आरक्षित सीटों में अपना हिस्सा मांगा था।

विवादास्पद फैसले के बाद पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने आरक्षित सीटें सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और विपक्षी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) को दे दीं।

ईसीपी ने तत्काल प्रभाव से आरक्षित सीटों की विभिन्न श्रेणियों के तहत निर्वाचित उम्मीदवारों के नाम अधिसूचित कर दिए हैं, जिसके तहत नेशनल असेंबली में 13 सीट पीएमएल-एन को, चार पीपीपी को तथा दो सीटें विपक्षी जेयूआई-एफ को दी गई हैं।

इस प्रक्रिया के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन की संख्या नेशनल असेंबली में 233 सीट तक पहुंच गई जिससे 336 सदस्यीय सदन में उसे दो-तिहाई बहुमत प्राप्त हो गया।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles