31.2 C
Jaipur
Thursday, July 3, 2025

विक्रांत मैसी की दमदार वापसी: परिवार संग सुकून के बाद फिल्मों में नई ऊर्जा के साथ लौटे

Fast Newsविक्रांत मैसी की दमदार वापसी: परिवार संग सुकून के बाद फिल्मों में नई ऊर्जा के साथ लौटे

मुंबई, तीन जुलाई (भाषा) अभिनेता विक्रांत मैसी कुछ समय के विराम के बाद फिल्मी दुनिया में लौट आए हैं और उनका मानना है कि व्यक्तिगत या पेशेवर जीवन में भविष्य को लेकर उनके सामने अब ज्यादा स्पष्टता है।

‘12वीं फेल’ से लोगों के दिलों पर छाने वाले मैसी ने पिछले साल अभिनय की दुनिया से कुछ समय के लिए दूरी बनाने का ऐलान किया था ताकि वह अपने परिवार और सेहत पर ध्यान दे सकें। उन्होंने कहा कि इस विराम का मतलब यह कतई नहीं समझा जाना चाहिए कि उन्होंने अभिनय की दुनिया बिल्कुल ही छोड़ दी है।

मैसी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अब विराम का दौर खत्म हो गया है। मैंने छह माह के लिए अभिनय की दुनिया से दूरी बनाई थी। अब मुझे हर चीज में पहले से कहीं ज्यादा स्पष्टता है, न सिर्फ मेरे पेशे में बल्कि मेरे निजी जीवन में भी। अभिनय मेरी जिंदगी का एक बेहद अहम हिस्सा है, लेकिन मेरी जिंदगी के कुछ और पहलू भी हैं जो उतने ही महत्वपूर्ण है। अब बहुत कुछ स्पष्ट है।’’

अभिनेता ने बताया कि इस दौरान उन्होंने अपने एक साल के बेटे वरदान के साथ समय बिताया। साथ ही, उन्होंने अपनी सभी फिल्मों को दोबारा देखा और यह समझा कि किन-किन क्षेत्रों में उन्हें अपने अभिनय कौशल को बेहतर बनाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपनी सारी फिल्मों को कई बार देखा और उन बातों को गौर किया जो अब काम नहीं करतीं… मेरा मकसद खुद को एक बेहतर अभिनेता बनाना है। शारीरिक और मानसिक थकान के अलावा, मेरे अंदर एक ठहराव भी था।’’

मैसी ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि मैं अपने प्रदर्शन में स्थिर हो गया हूं और दोहराव हो रहा है। इसलिए, मैंने अपनी सभी फिल्में देखीं और ऐसी चीजों पर गौर किया जिन्हें मैं ज्यादा बेहतर कर सकता था। मैंने खूब आराम किया है। अगले साल मैं जिन फिल्मों की शूटिंग करूंगा, उनके साथ आगे बढ़ने के लिए एक नया दृष्टिकोण है।’’

मैसी ने इस बात पर बल दिया कि जब किसी के पास परिवार हो तो जीवन में एक बेहतर संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी हो जाता है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles