31.2 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

पश्चिम बंगाल सरकार ने दीघा रथ यात्रा वापसी पर एयर एम्बुलेंस तैनात करने का फैसला

Fast Newsपश्चिम बंगाल सरकार ने दीघा रथ यात्रा वापसी पर एयर एम्बुलेंस तैनात करने का फैसला

कोलकाता, तीन जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के वापसी उत्सव के दौरान दीघा में एक ‘एयर एम्बुलेंस’ तैनात रखने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में भगवान जगन्नाथ की ‘उल्टो रथ यात्रा’ के दौरान दीघा में ‘एयर एम्बुलेंस’ तैनात रखने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘पांच जुलाई को ‘उल्टो रथ’ के दिन एक हेलीकॉप्टर तैनात रखने को कहा गया है। हेलीकॉप्टर संचालन एजेंसी को पहले ही सूचित कर दिया गया है। ‘एयर एंबुलेंस’ चार जुलाई को दोपहर से तैयार रखी जाएगी। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि किसी व्यक्ति के बीमार पड़ने की स्थिति में उसे बिना देर किए कोलकाता के किसी अस्पताल ले जाया जा सके।’’

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार को पांच जुलाई को दीघा में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की वापसी के उत्सव के दौरान लोगों की भारी भीड़ के उमड़ने का अनुमान है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 27 जून को दीघा के समुद्र तटीय नगर में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर से पहली रथ यात्रा की शुरूआत की।

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles