31.2 C
Jaipur
Thursday, July 3, 2025

गोवा में गरीबों को बड़ा तोहफा: पीएम आवास योजना के 250 घर पूरे, 4 जल्द होंगे तैयार

Fast Newsगोवा में गरीबों को बड़ा तोहफा: पीएम आवास योजना के 250 घर पूरे, 4 जल्द होंगे तैयार

पणजी, तीन जुलाई (भाषा) गोवा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत पात्र लाभार्थियों के लिए 254 मकान के निर्माण का लक्ष्य रखा है जिनमें से 250 मकान का निर्माण पूरा हो गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि किफायती आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई इस परियोजना पर कुल 3.4 करोड़ रुपये की लागत आई है।

योजना के प्रभारी नोडल अधिकारी एवं जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के निदेशक पी के शिरोडकर ने बताया कि परियोजना के तहत राज्य में पात्र लाभार्थियों के लिए 254 मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया था।

शिरोडकर ने कहा, ‘हमने इस योजना के तहत सभी प्रक्रियाओं का सावधानीपूर्वक पालन करते हुए अब तक 250 घरों का निर्माण किया है। शेष चार घरों का निर्माण अगले दो से तीन महीनों में पूरा हो जाएगा।’

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली गोवा सरकार ने इस परियोजना पर अब तक 3.4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एक प्रमुख योजना है और सरकार सभी पात्र ग्रामीण परिवारों को किफायती मकान उपलब्ध करा रही है।

इस योजना का वित्तपोषण केंद्र और राज्य के बीच 60:40 के अनुपात में होता है, जिसमें 60 प्रतिशत वित्तपोषण केंद्र सरकार द्वारा तथा 40 प्रतिशत वित्तपोषण राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।

भाषा

योगेश सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles