कोलकाता, तीन जुलाई (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को एक विधि कॉलेज में सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच की प्रगति पर एक हलफनामा दाखिल करने का बृहस्पतिवार को निर्देश दिया।
न्यायमूर्ति सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य सरकार को 10 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई पर उसके समक्ष जांच की केस डायरी भी पेश करने का निर्देश दिया।
साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में कानून की एक छात्रा के कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक भूतपूर्व छात्र और दो वरिष्ठ छात्रों ने तीन जनहित याचिकाएं दायर की हैं।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा