नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) टाटा पावर रिन्यूएबल्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष (2025-26) की अप्रैल-जून तिमाही में रिकॉर्ड 752 मेगावाट सौर परियोजनाएं शुरू की हैं। इसके बाद कंपनी की कुल उपयोगिता-पैमाने की परिचालन क्षमता 5.6 गीगावाट हो गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा पावर की अनुषंगी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल्स ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की समान अवधि में कुल 354 मेगावाट सौर क्षमता शुरू की थी।
टाटा पावर रिन्यूएबल्स ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच परियोजनाओं के समय पर निष्पादन के लिए उन्नत इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं, आपूर्ति शृंखला, निष्पादन मॉडल और मजबूत विक्रेता साझेदारी जैसे कारकों को इसका श्रेय दिया।
कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में परियोजना निष्पादन के लिए उसकी कुल उपयोगिता-पैमाने की परिचालन क्षमता अब 5.6 गीगावाट है, जिसमें 4.6 गीगावाट सौर और एक गीगावाट पवन ऊर्जा क्षमता शामिल है।
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 1.7 गीगावाट की अपनी उपयोगिता स्वामित्व वाली क्षमता के अलावा एक गीगावाट की तृतीय-पक्ष परियोजनाओं के निष्पादन की योजना बनाई है।
भाषा अनुराग
अनुराग