31.2 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

अफ्रीकी यूनियन मिशन पर जा रहा हेलीकॉप्टर सोमालिया में दुर्घटनाग्रस्त, युगांडा के पांच सैनिकों की मौत

Newsअफ्रीकी यूनियन मिशन पर जा रहा हेलीकॉप्टर सोमालिया में दुर्घटनाग्रस्त, युगांडा के पांच सैनिकों की मौत

मोगादिशु, तीन जुलाई (एपी) सोमालिया में अफ्रीकी यूनियन के शांति मिशन में सेवारत एक सैन्य हेलीकॉप्टर के बुधवार को राजधानी मोगादिशु के एक हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त होने से युगांडा के पांच सैनिकों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दुर्घटना के समय एमआई-24 हेलीकॉप्टर लोअर शाबेले क्षेत्र के एक हवाई क्षेत्र से आ रहा था और उसमें आठ लोग सवार थे।

यह हेलीकॉप्टर मूल रूप से युगांडा वायु सेना का था, लेकिन इसका संचालन अफ्रीकी यूनियन के शांति मिशन द्वारा किया जा रहा था।

युगांडा की सेना ने एक बयान में बताया कि हेलीकॉप्टर एक मिशन पर था और पायलट, सह-पायलट व फ्लाइट इंजीनियर दुर्घटना में बच गए लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

सोमालिया नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक अहमद मोआलिम हसन ने सरकारी मीडिया को बताया कि दुर्घटना की जांच जारी है।

दुर्घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वालों में से एक विमानन अधिकारी उमर फराह ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि उन्होंने ‘हेलीकॉप्टर को घूमते हुए और फिर वह बहुत तेजी से नीचे गिरते हुए देखा’।

प्रत्यक्षदर्शी अब्दिरहिम अली ने बताया कि उसने विस्फोट की जोरदार आवाज सुनी और हर जगह घना धुआं देखा।

अदन एडे हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन में मामूली देरी की सूचना मिली लेकिन जल्द ही सेवा बहाल कर दी गयी।

एपी जितेंद्र मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles