28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

टाटा पावर रिन्यूएबल्स ने जून तिमाही में रिकॉर्ड 752 मेगावाट की सौर परियोजनाएं चालू कीं

Newsटाटा पावर रिन्यूएबल्स ने जून तिमाही में रिकॉर्ड 752 मेगावाट की सौर परियोजनाएं चालू कीं

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) हरित ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल्स एनर्जी लि. ने चालू वित्त वर्ष (2025-26) की अप्रैल-जून तिमाही में रिकॉर्ड 752 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं चालू की हैं। इसके साथ कंपनी की कुल परिचालन क्षमता 5.6 गीगावाट हो गई है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि टाटा पावर रिन्यूएबल्स ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की समान तिमाही में कुल 354 मेगावाट सौर क्षमता जोड़ी थी। यानी चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी की कुल नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता में 112 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

टाटा पावर की अनुषंगी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल्स ने कहा कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच परियोजनाओं का समय पर क्रियान्वयन उन्नत इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं, आपूर्ति शृंखला, परियोजना लागू करने के मॉडल और मजबूत विक्रेता साझेदारी जैसे कारकों का नतीजा है।

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में परियोजनाओं के क्रियान्वयन के साथ कुल परिचालन क्षमता अब 5.6 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) हो गयी है। इसमें 4.6 गीगावाट सौर और एक गीगावाट पवन ऊर्जा क्षमता शामिल है।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 1.7 गीगावाट क्षमता के अलावा एक गीगावाट की तृतीय-पक्ष परियोजनाओं के क्रियान्वयन की योजना बनाई है।

टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक कुल 7.3 गीगावाट की परिचालन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें सौर क्षमता 5.6 गीगावाट और पवन क्षमता 1.7 गीगावाट होगी।

भाषा अनुराग

अनुराग रमण अजय

अजय

See also  NIT Sikkim and Intellipaat Launch Industry-Focused Online Degree Programs to Build India's Future Tech Leaders

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles