फर्रुखाबाद (उप्र), तीन जुलाई (भाषा) फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल पर किशोरी का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने का आरोप लगा है जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार को उस समय की है जब लड़की (15) स्कूल के लिए अपने घर से निकली थी।
उसने बताया कि जब लड़की घर नहीं लौटी तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की। अधिकारियों के अनुसार, लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को कांस्टेबल विनय चौहान की कार में देखा जिसके बाद कांस्टेबल को पकड़ लिया।
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और क्षेत्राधिकारी राजेश द्विवेदी को जांच सौंप दी है।
उन्होंने बताया कि नवाबगंज थाने में तैनात आरोपी कांस्टेबल विनय चौहान को निलंबित कर दिया गया है।
भाषा सं जफर खारी
खारी