27.9 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

नेपाल : क्रिप्टोकरेंसी प्रकरण में छह चीनी नागरिक सहित 52 आरोपी गिरफ्तार

Newsनेपाल : क्रिप्टोकरेंसी प्रकरण में छह चीनी नागरिक सहित 52 आरोपी गिरफ्तार

( शिरीष बी प्रधान )

काठमांडू, तीन जुलाई (भाषा) नेपाल पुलिस ने राजधानी काठमांडू में चल रहे एक क्रिप्टोकरेंसी (आभासी मुद्रा) रैकेट का भंडाफोड़ कर छह चीनी नागरिकों सहित 52 लोगों को गिरफ्तार किया है जो इस मामले में कथित तौर पर संलिप्त थे।

नेपाल पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार, किए गए छह चीनी नागरिक इस कथित क्रिप्टोकरेंसी और ऑनलाइन लेनदेन के मुख्य कर्ताधर्ता हैं। इनकी उम्र 25 साल से 42 साल के बीच है।

नेपाल पुलिस के अपराधी अन्वेषण ब्यूरो ने गुप्त सूचना के आधार पर, ललितपुर के बलिफाल टोले और काठमांडू के चागल ताहाचल इलाके में दो घरों में छापे मारे और अपराध में कथित तौर पर संलिप्त छह चीनी नागरिकों तथा 46 नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि, यह गिरोह ललितपुर के बलिफाल में किराए के मकान में ‘सॉफ्टवेयर डेवलपिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम पर गैरकानूनी ढंग से डेटिंग एप और कॉल सेंटर का संचालन कर रहा था।

काठमांडू के बाहरी क्षेत्र चागल-ताहाचल में किराए के एक अन्य मकान में गैरकानूनी रूप से पैसों का लेनदेन किया जा रहा था।

पुलिस ने छापेमारी में 14 लाख नेपाली रुपये, नौ लैपटॉप और 54 मोबाइल फोन सेट बरामद किए हैं।

भाषा मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles