28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

जिन संस्थानों में चुनाव लंबित हैं वहां के छात्रसंघ कार्यालयों पर ताला लगाएं : कलकत्ता उच्च न्यायालय

Newsजिन संस्थानों में चुनाव लंबित हैं वहां के छात्रसंघ कार्यालयों पर ताला लगाएं : कलकत्ता उच्च न्यायालय

कोलकाता, तीन जुलाई (भाषा)कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को आदेश दिया कि पश्चिम बंगाल के जिन महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव लंबित हैं वहां बन छात्र निकाय कार्यालय को बंद रखा जाए।

अदालत ने छात्रसंघ कक्षों के अंदर सभी प्रकार की मनोरंजक गतिविधियों पर रोक लगाते हुए निर्देश दिया कि इन कमरों का उपयोग आधिकारिक उद्देश्यों के लिए, यदि अत्यंत आवश्यक हो, तो विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार या संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य से लिखित अनुमति के बाद ही किया जा सकता है।

न्यायमूर्ति सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली पीठ ने 25 जून की शाम को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के परिसर में प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के संबंध में दायर जनहित याचिकाओं की सुनवाई के दौरान यह आदेश पारित किया।

पीठ ने हालांकि, स्पष्ट किया कि विशेष परिस्थितियों में ऐसे कमरों के उपयोग की अनुमति देने वाला आदेश साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के छात्र संघ कक्ष पर लागू नहीं होगा, जिसे फिलहाल जांच के लिए सील कर दिया गया है।

लॉ कॉलेज में महिला को कथित तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप मोनोजीत मिश्रा नामक एक पूर्व छात्र पर लगा है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉलेज के दो वरिष्ठ छात्र जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी पर भी अपराध में मिश्रा का साथ देने का आरोप लगाया गया है।

पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि यह अपराध परिसर के भीतर कई जगहों पर तीन घंटे से ज्यादा समय तक चला । इन स्थानों में छात्र संघ का कमरा भी शामिल था।

See also  महाराष्ट्र : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में एटीएस ने ठाणे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फिलहाल जांच कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग द्वारा की जा रही है।

बंगाल के शैक्षणिक संस्थानों में छात्रसंघ चुनाव कई सालों से नहीं हुए हैं। छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए राज्य शिक्षा विभाग को निर्देश देने का अनुरोध करने वाली कम से कम दो याचिकाएं कलकत्ता उच्च न्यायालय में लंबित हैं।

अदालत ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार को लंबित चुनाव कराने की अपनी योजना पर हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles