नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी मोबिक्विक सिक्योरिटीज ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (एमएसबीपीएल) को शेयर ब्रोकर और समाशोधन इकाई के रूप में काम करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि सेबी ने एक जुलाई, 2025 को एमएसबीपीएल को पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी किया।
इस स्वीकृति के साथ, एमएसबीपीएल अब भारतीय शेयर बाजार में शेयरों की खरीद-फरोख्त, समाशोधन और निपटान कर सकेगी।
कंपनी ने कहा, “यह लाइसेंस रणनीतिक रूप से मोबिक्विक को अपने धन वितरण खंड में वृद्धि को गति देने और पूंजी बाजार पारिस्थितिकी तंत्र में अपनी पेशकश को व्यापक बनाने के लिए स्थान देता है, जिससे एक व्यापक वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच में इसके बदलाव को मजबूती मिलती है।”
इससे पहले अप्रैल में, मोबिक्विक समूह की अनुषंगी कंपनी जाक ई-पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (जाकपे) को ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिली थी।
भाषा अनुराग अजय
अजय