नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) ”रामायण” के निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को अभिनेता रणबीर कपूर, यश व अभिनेत्री साई पल्लवी अभिनीत फिल्म की पहली झलक पेश की।
पौराणिक कथा पर आधारित फिल्म रामायण में रणबीर कपूर राम व यश रावण की भूमिका में हैं जबकि साई पल्लवी ने सीता की भूमिका निभाई है।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ”रामायण” का निर्माण नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियो और डीएनईजी व यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के सहयोग से किया जा रहा है।
विज्ञप्ति के अनुसार यह फिल्म दो भागों में बनाई जा रही है और इसकी कहानी महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित है।
फिल्म का पहला भाग 2026 में दिवाली के दौरान दुनियाभर में रिलीज़ किया जाएगा, जबकि दूसरा भाग 2027 में दिवाली के दौरान रिलीज़ किया जाएगा।
‘रामायण’ में सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका में हैं और रवि दुबे भगवान लक्ष्मण की भूमिका में हैं।
भाषा योगेश पवनेश
पवनेश