नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने ब्रिटेन स्थित फेसजिम में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी अब भारत में चेहरे के स्वास्थ्य और त्वचा देखभाल संबंधी ब्रांड पेश करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में यह जानकारी दी।
कंपनी ने कहा कि यह निवेश उच्च वृद्धि वाले सौंदर्य और तंदुरुस्ती क्षेत्र में इसके विस्तार का हिस्सा है।
संयुक्त बयान के अनुसार, “इस साझेदारी के माध्यम से रिलायंस रिटेल की टीरा, फेसजिम के भारत में प्रवेश की अगुवाई करेगी। यह इसके स्थानीय परिचालन और बाजार विकास को देखेगी, तथा ब्रांड की अभिनव अवधारणा को भारतीय उपभोक्ताओं तक पहुंचाएगी।”
रिलायंस ने कहा कि वह अगले पांच वर्षों में भारत में फेसजिम की उपस्थिति स्थापित करेगी और उसका विस्तार करेगी, जिसके लिए वह प्रमुख शहरों में टीरा के चुनिंदा स्टोर में एकल स्टूडियो और क्यूरेटेड क्षेत्र का मिश्रण करेगी।
टीरा एक एकल चैनल खुदरा सौंदर्य मंच है जिसका स्वामित्व रिलायंस रिटेल के पास है।
भाषा अनुराग अजय
अजय