अकोला, तीन जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक व्यक्ति ने नौ वर्षीय अपने बेटे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को एक बोरे में भरकर जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बुधवार तड़के किए गए अपराध के कुछ घंटों बाद शव बरामद किया गया और आरोपी आकाश कन्हेरकर (38) तथा उसके दोस्त गौरव गाइगोले (36) को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित दर्शन पलास्कर अपनी मां और सौतेले पिता कन्हेरकर के साथ रहता था। उसकी मां ने बुधवार को पुलिस से संपर्क किया और सुबह करीब साढ़े आठ बजे गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अनमोल मित्तल ने बताया, ‘‘पुलिस ने जांच शुरू की और इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में उन्होंने दर्शन को उसके सौतेले पिता के साथ घूमते हुए देखा। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।’’
एसडीपीओ के अनुसार, कन्हेरकर ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ दोपहिया वाहन पर सवार होकर दर्शन को जंगल में ले गया, जहां उसका गला घोंट दिया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने अंजनगांव तालुका के चिचोना गांव के पास वन क्षेत्र से शव बरामद कर लिया जो एक बोरे में बंद करके फेंका गया था।
मित्तल ने बताया कि 12 घंटे के इस तलाशी अभियान में 60 पुलिसकर्मी और सात अधिकारी शामिल थे। अपराध किस वजह से किया ये जानने के लिए मामले की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर माधव
माधव