बर्मिंघम, तीन जुलाई (भाषा) भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक बृहस्पतिवार को यहां छह विकेट पर 419 रन बनाए।
लंच के समय कप्तान शुभमन गिल 168 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि वाशिंगटन सुंदर एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे।
भारत ने सुबह के सत्र में एकमात्र विकेट रविंद्र जडेजा (89) का गंवाया जिन्होंने गिल के साथ छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की।
सुबह के सत्र में एकमात्र विकेट जोश टंग ने चटकाया।
भाषा सुधीर
सुधीर