नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मॉयल का चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में मैंगनीज अयस्क का उत्पादन सालाना आधार पर लगभग सात प्रतिशत बढ़कर 5.02 लाख टन हो गया है। बृहस्पतिवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।
इस्पात मंत्रालय ने कहा कि जून में, मॉयल ने 1.68 लाख टन मैंगनीज अयस्क का अपना अबतक का सबसे अधिक उत्पादन दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में दो प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने कहा कि अप्रैल-जून, 2025 में कंपनी का शानदार प्रदर्शन इसकी मजबूत बुनियादी और निरंतर विकास के दृष्टिकोण को दर्शाता है।
इस्पात मंत्रालय के तहत मॉयल भारत का सबसे बड़ी मैंगनीज अयस्क उत्पादक कंपनी है।
नागपुर स्थित यह कंपनी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 10 भूमिगत और खुली खदानों का संचालन करती है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय