जगरेब (क्रोएशिया), तीन जुलाई (भाषा) विश्व चैंपियन डी गुकेश लगातार दो जीत से ग्रैंड शतरंज टूर के अंतर्गत सुपर यूनाईटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के पहले तीन दौर के समाप्त होने के बाद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन, पोलैंड के डुडा जान-क्रिस्तोफ और अमेरिका के वेस्ले सो के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।
गुकेश ने दिन की शुरूआत डुडा के खिलाफ हार से की लेकिन फिर उन्होंने फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को पराजित करके हमवतन आर प्रज्ञानानंदा को भी शिकस्त दी। इससे उनके संभावित छह में से चार अंक हो गए।
वहीं कार्लसन ने वेस्ले सो को हराया जबकि स्थानीय स्टार इवान सारिचज और डुडा के खिलाफ दो बाजियां बराबर कीं।
गुकेश के अलावा वेस्ले सो एकमात्र खिलाड़ी रहे जिन्होंने निर्णायक बाजियां खेलीं। उन्होंने हमवतन फैबियानो कारूआना और हालैंड के अनीष गिरी को पराजित किया।
वहीं फॉर्म में चल रहे प्रज्ञानानंदा के लिए दिन मुश्किलों भरा रहा, उन्होंने फिरौजा और उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तारोव से ड्रॉ खेला जबकि गुकेश से हार से उन्हें काफी नुकसान हुआ।
अभी रैपिड वर्ग में छह दौर और बाकी हैं जिसके बाद ब्लिट्ज के 18 दौर खेले जाएंगे।
शीर्ष पर चार खिलाड़ियों के बाद गिरी और सारिच तीन तीन अंक से संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं जबकि कारूआना, अब्दुसत्तारोव, फिरौजा और प्रज्ञानानंदा चार खिलाड़ियों के दो दो अंक हैं।
रैपिड वर्ग में जीत के लिए दो जबकि ब्लिट्ज में जीत के लिए एक अंक दिया जाता है।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर