लंदन, तीन जुलाई (भाषा) भारत के एन श्रीराम बालाजी ने बृहस्पतिवार को यहां विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई।
भारत के युकी भांबरी और रित्विक बोलिपल्ली पहले ही दूसरे दौर में पहुंच चुके हैं।
दुनिया के 74वें नंबर के खिलाड़ी बालाजी और मैक्सिको के उनके जोड़ीदार मिगुएल रेयेस वरेला ने शुरुआती दौर के मैच में लर्नर टीएन और अलेक्जेंडर कोवासेविक की अमेरिकी जोड़ी को 6-4, 6-4 से हराया।
यह मुकाबला 71 मिनट तक चला और भारत तथा मैक्सिको की जोड़ी ने दोनों सेट में अपने विरोधियों की सर्विस एक-एक बार तोड़कर मैच अपने नाम किया।
दूसरे दौर में हालांकि बालाजी और रेयेस वरेला की राह आसान नहीं होगी क्योंकि उन्हें स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ना है।
युकी और बोलिपल्ली ने बुधवार को अपने-अपने शुरुआती दौर के मैच जीते थे जबकि रोहन बोपन्ना पहले दौर में ही बाहर हो गए थे।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता