मंगलुरु, तीन जुलाई (भाषा) कर्नाटक में मंगलुरु से लगभग 60 किलोमीटर दूर सूरतकल में दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर में 14 छात्रों सहित दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। इस हादसे में दोनों बसों के चालक भी घायल हुए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब एक बस चेल्यारु की ओर जा रही थी। कथित तौर पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बस गलत ‘साइड’ पर चल रही थी जिसके कारण दोनों बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी।
उन्होंने बताया कि घायलों में से चार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। मंगलुरु उत्तर यातायात पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
भाषा इन्दु
संतोष
संतोष