प्रयागराज, तीन जुलाई (भाषा) गंगा नगर के मऊआइमा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर जमीन विवाद में एक व्यक्ति की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डीसीपी (गंगा नगर) कुलदीप गुनावत ने बताया कि आज दोपहर मऊआइमा थाना को ग्राम राजेतरा से सूचना मिली कि एक व्यक्ति की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान विजय बहादुर पटेल (38) के रूप में हुई है और जिस समय उसे गोली मारी गई, वह अपने घर में सो रहा था।
गुनावत ने बताया कि पुलिस पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मऊआइमा थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि परिजनों के मुताबिक, जमीन के विवाद को लेकर रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।
इस मामले में दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस घटना का अनावरण कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
भाषा राजेंद्र संतोष
संतोष