रांची, तीन जुलाई (भाषा) महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि झारखंड की राजधानी रांची में सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान के नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन विकेन्द्रीकृत क्षमता निर्माण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शुक्रवार को इस केंद्र का उद्घाटन करेंगी, जिससे झारखंड और पड़ोसी पूर्वी राज्यों में सेवा वितरण में सुधार होने की उम्मीद है।
नया केंद्र, महिलाओं और बाल-केंद्रित योजनाओं के जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन को मजबूत करने के सरकार के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है, जो विशेष रूप से मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षण और अनुसंधान आवश्यकताओं को पूरा करेगा।
यह केंद्र झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित चार पूर्वी राज्यों पर ध्यान केंद्रित करेगा।
मंत्रालय ने बयान में कहा, “यह केंद्र अधिक समावेशी और क्षेत्रीय रूप से उत्तरदायी प्रशिक्षण प्रणाली के निर्माण की दिशा में एक कदम है।”
भाषा प्रशांत अविनाश
अविनाश