जबलपुर, तीन जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर में बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बरेला थाना अंतर्गत गौर चौकी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब साढ़े तीन बजे एक 12 पहिया वाले ट्रक और एक मिनी ट्रक (407) के आपस में टकरा जाने से यह दुर्घटना हुई।
उन्होंने कहा कि हादसे के बाद मिनी ट्रक के अंदर कई लोग फंस गए और दोनों वाहनों को अलग करने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र संतोष
संतोष