मंगलुरु, तीन जुलाई (भाषा) कर्नाटक में अड्यार के कन्नूर स्थित गनादबेट्टू के मूल निवासी मुहम्मद हाशीर (32) का बुधवार सुबह केरल के वायनाड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाशीर वायनाड में इंफोसिस कंपनी में कार्यरत थे। सूत्रों ने बताया कि वह मंगलुरु के प्रसिद्ध ‘प्रकाश बीड़ी’ के व्यवसायी जी बी हसनब्बा (जी बी बावा) के बड़े बेटे थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में उनको दिल का दौरा पड़ा। हाशीर के परिवार में उनकी पत्नी, एक साल की बेटी और माता-पिता हैं।
भाषा, इन्दु संतोष
संतोष