इंफाल, तीन जुलाई (भाषा) मणिपुर के कांगपोकपी में सदर हिल्स चीफ्स एसोसिएशन ने जिले के कुकी-जो इलाकों में राज्य वन विभाग की सभी गतिविधियों और कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
एसोसिएशन ने बुधवार को एक बयान में कहा, “राज्य में हिंसक संघर्ष के अंत तक वन विभाग की सभी गतिविधियों और कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।”
एसोसिएशन ने यह भी कहा कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को राज्य सरकार के प्रमुख संपर्क कार्यक्रम जैसे ‘गो टू हिल्स’ और ‘गो टू विलेज’ नहीं चलाने चाहिए। ये कार्यक्रम दूरदराज और आदिवासी क्षेत्रों में शासन व सेवाओं की उपलब्धता बेहतर बनाने के लिए शुरू किए गए थे।
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश