27.9 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

राजस्थान के नवनियुक्त डीजीपी राजीव कुमार ने कार्यभार संभाला

Newsराजस्थान के नवनियुक्त डीजीपी राजीव कुमार ने कार्यभार संभाला

जयपुर, तीन जुलाई (भाषा) राजस्थान के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार शर्मा ने बृहस्पतिवार शाम यहां पुलिस मुख्यालय में अपना पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के इस अवसर को वे पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाएंगे।

शर्मा ने राजस्थान के डीजीपी उत्कल रंजन साहू का स्थान लिया है। साहू को 10 जून को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

उन्होंने उसी दिन पुलिस सेवा से स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के रवि प्रकाश मेहरड़ा को राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया और वे भी 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए।

राज्य के कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार को डीजीपी पद पर शर्मा की नियुक्ति का आदेश जारी किया। यह नियुक्ति दो साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए की गई है।

केंद्रीय लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा गठित कमेटी की सिफारिश के बाद यह नियुक्ति की गई। राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी शर्मा डीजीपी पद पर नियुक्ति से पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे और नयी दिल्ली में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में तैनात थे।

शर्मा उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैं और उन्हें पुलिस विभाग और प्रशासन का व्यापक अनुभव है। उन्हें 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।

वे कार्यभार संभालने के लिए यहां पुलिस मुख्यालय पहुंचे तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शर्मा ने परेड का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों का परिचय लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार द्वारा जताए गए विश्वास के लिये आभार व्यक्त किया।

भाषा पृथ्वी

संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles