27.9 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

असम में बुजुर्ग महिला की हत्या में केयरटेकर व उसकी पत्नी गिरफ्तार

Newsअसम में बुजुर्ग महिला की हत्या में केयरटेकर व उसकी पत्नी गिरफ्तार

गुवाहाटी, तीन जुलाई (भाषा) असम के गुवाहाटी में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को 72 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

गुवाहाटी पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) अमिताभ बासुमतारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को खरघुली इलाके में हुई, जहां बुजुर्ग महिला केयरटेकर और उसके परिवार के साथ रहती थी।

उन्होंने कहा, ‘‘जांच के दौरान, हमें हत्या में केयरटेकर और उसकी पत्नी की संलिप्तता का पता चला। हमने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जो उसी परिसर में रहते हैं।’’

मृतक की पहचान बंदना दास के रूप में हुई है, जो पति की मृत्यु के बाद अकेली रह रही थी। महिला के भाई का परिवार पास में ही रहता है।

बासुमतारी ने कहा कि गहन पूछताछ के बाद केयरटेकर ने पत्नी के साथ मिलकर अपराध कबूल कर लिया।

डीसीपी ने कहा, ‘‘उसने हमें बताया कि बुजुर्ग महिला उसके परिवार के सदस्यों को छोटी-छोटी बातों पर डांटती थी और गुस्से में आकर उसने उसे चाकू घोंप दिया।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस ने परिसर से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles