वाशिंगटन, तीन जुलाई (एपी) अमेरिकी नियोक्ताओं ने जून महीने में कुल 1.47 लाख नौकरियां देकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अस्थिर शुल्क नीतियों से पैदा हुई अनिश्चितता को एक हद तक पीछे छोड़ दिया है।
अमेरिकी श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को जून, 2025 के रोजगार आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस अवधि में बेरोजगारी दर भी 4.2 प्रतिशत से घटकर 4.1 प्रतिशत पर आ गई।
पिछले महीने में नियुक्तियों की संख्या मई के 1.44 लाख रोजगार से अधिक है।
इसके अलावा इस आंकड़े ने अर्थशास्त्रियों के अनुमानों को भी पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने नई नौकरियों की संख्या 1.18 लाख से कम रहने और बेरोजगारी दर बढ़ने की आशंका जताई थी।
इस साल अब तक अमेरिकी नियोक्ताओं ने औसतन मासिक तौर पर 124,000 नौकरियां जोड़ी हैं। यह आंकड़ा वर्ष 2024 के 168,000 रोजगार और 2021-2023 के 400,000 के औसत से काफी कम है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, नियोक्ता अब ट्रंप की नीतियों, खासकर आयात शुल्क में आक्रामक वृद्धि से जूझ रहे हैं। ऊंचा शुल्क होने से व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए कीमतें बढ़ती हैं और प्रतिस्पर्धा कम होती है।
एपी प्रेम प्रेम रमण
रमण