नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने गुजरात में अमृतसर-जामनगर गलियारे के कुछ स्थानों पर फुटपाथ की खराब स्थिति के लिए एक ठेकेदार, एक इंजीनियर एवं एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
एनएचएआई ने एक बयान में कहा कि गुजरात में अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे (एनएच-754के) के छह-लेन वाले सांचोर-संतालपुर खंड (किलाना से संतालपुर तक पैकेज-चार) के कुछ स्थानों पर फुटपाथ की खराब स्थिति की सूचना मिली थी।
बयान के मुताबिक, ‘‘फुटपाथ की खराब स्थिति के लिए मेसर्स सीडीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लि. को तत्काल आधार पर मौजूदा और भविष्य की बोलियों में भाग लेने से रोक दिया गया है।’’
बोली में भाग लेने से रोकने के अलावा फर्म को 2.8 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
बयान के अनुसार, प्राधिकरण के इंजीनियर (उपहाम के सहयोग से एसए इंफ्रा) को भी तत्काल आधार पर मौजूदा/भविष्य की बोलियों में भाग लेने से रोक दिया गया है और कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
इसके अलावा एनएचएआई के परियोजना निदेशक, पालनपुर को निलंबित कर दिया गया है।
फुटपाथ की ऊपरी परत की खराब स्थिति का विश्लेषण करने के लिए आईआईटी-बीएचयू, आईआईटी-दिल्ली, आईआईटी-गांधीनगर के सेवानिवृत्त और वर्तमान प्रोफेसरों की विशेषज्ञ समितियां गठित की गई हैं।
एनएचएआई ने कहा कि विशेषज्ञ समितियां स्थल का दौरा कर रही हैं, परीक्षण करने के लिए नमूने एकत्र कर रही हैं और विस्तृत उपचारात्मक उपायों की सिफारिश कर रही हैं।
भाषा रमण प्रेम
प्रेम