नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के बीच मंडियों में आवक कमजोर रहने तथा मांग बढ़ने के कारण घरेलू तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल कीमतें मजबूत बंद हुईं। बिनौला तेल के दाम अपरिवर्तित बने रहे।
शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात सुधार रहा था और फिलहाल यहां घट-बढ़ का रुख है। कल यहां छुट्टी है और अब यहां सोमवार को कारोबार होगा। मलेशिया एक्सचेंज दोपहर 3.30 बजे मजबूत बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी जारी रहने के बीच आवक कम रहने और मांग में आई तेजी के कारण सरसों तेल-तिलहन के दाम मजबूती दर्शाते बंद हुए। इस वर्ष सरसों किसानों को अच्छे दाम मिले हैं और इसकी कीमत भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कहीं अधिक है।
उन्होंने कहा कि विदेशों में सुधार के रुख और मांग सुधरने से मूंगफली और सोयाबीन तेल-तिलहन भी मजबूत रहे। वैसे वस्तुस्थिति देखें तो आर्थिक तंगहाली के कारण आयातक अब भी आयात लागत से लगभग 3-4 प्रतिशत नीचे दाम पर सोयाबीन डीगम तेल बेच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मूंगफली के थोक दाम काफी नीचे होने के बावजूद खुदरा बाजार में मूंगफली तेल के दाम काफी ऊंचे बने हुए हैं। विभिन्न समीक्षकों को सोयाबीन किसानों की परेशानियों के बारे में सवाल उठाते देख जाता है लेकिन मूंगफली की खराब होती हालत और इसके आगे की खेती के प्रभावित होने की संभावना के बारे में तो सवाल उठाने वाला कोई दूर-दूर तक नजर नहीं आता।
सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में मजबूती रहने के कारण कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार देखने को मिला।
सामान्य कामकाज के बीच बिनौला तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,975-7,025 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,600-5,975 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,190-2,490 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,575-2,675 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,575-2,710 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 10,675 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,450 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,400-4,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,100-4,200 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय