29.9 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

‘इंडिया’ गठबंधन ने बिहार चुनाव में अपनी निश्चित हार का बहाना पहले ही ढूंढना शुरू कर दिया: चिराग

News‘इंडिया’ गठबंधन ने बिहार चुनाव में अपनी निश्चित हार का बहाना पहले ही ढूंढना शुरू कर दिया: चिराग

पटना, तीन जुलाई (भाषा)केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी ‘‘निश्चित हार’’ के लिए ‘‘बहाने तलाशने’’ शुरू कर दिए हैं।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष ने यह टिप्पणी उस समय की जब संवाददाताओं ने उनसे राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वामपंथी दलों के गठबंधन की ओर से निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के आदेश के खिलाफ किए जा रहे विरोध पर प्रतिक्रिया मांगी।

चिराग ने कहा, ‘‘विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ जानता है कि वह बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सामने टिक नहीं सकता, जहां हम एक विजयी गठबंधन हैं। इसलिए उसने नवंबर में होने वाली हार के लिए पहले से ही बहाने तलाशने शुरू कर दिए हैं।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘मैं राजद के झांसे को बेनकाब करना चाहूंगा, जो 2020 में सबसे अधिक सीटें जीतने पर गर्व करता है। इसने उन अधिकांश सीटों पर जीत हासिल की थी, जहां हमने आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे थे। इस बार चीजें अलग हैं और विपक्ष के पास कोई मौका नहीं है।’’

चिराग पासवान उस समय अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान द्वारा स्थापित लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख थे और पिछले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत कर दी थी। उनकी बगावत की वजह से नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू)की सीटों की संख्या में भारी कमी आई थी।

हाजीपुर से लोकसभा सदस्य चिराग राजभवन के बाहर संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। वह यहां इस सप्ताह के अंत में आयोजित एक समारोह के लिए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को आमंत्रित करने आए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने दिवंगत पिता और अपने आदर्श की जयंती पांच जुलाई को मनाऊंगा और इस अवसर पर उनकी ‘कर्मभूमि’ हाजीपुर में एक समारोह आयोजित किया जाएगा। बाद में पटना में एक और समारोह होगा, जिसके लिए राज्यपाल को आमंत्रित किया गया है।’’

भाषा धीरज माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles