29.9 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

दिल्ली: कीर्ति नगर के एक होटल में फर्जी डकैती के आरोप में प्रबंधक गिरफ्तार

Newsदिल्ली: कीर्ति नगर के एक होटल में फर्जी डकैती के आरोप में प्रबंधक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में एक होटल के प्रबंधक को तीन अन्य लोगों की मदद से अपने कार्यस्थल पर डकैती की साजिश रचने और लूटपाट करवाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस डकैती के लिए उसने जिन तीन लोगों की मदद ली उसमें से दो नाबालिग हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में हुई है, जिसने शुरू में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक जुलाई को देर रात दो नकाबपोश लोग होटल देव प्लेस में घुसे, उसे चाकू दिखाकर धमकाया और करीब 83 हजार रुपये तथा एक मोबाइल फोन लूटकर भाग गए।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उसका व्यवहार संदिग्ध पाया गया। उसने अपने फोन से सोशल मीडिया का डेटा डिलीट किया और पूछताछ करने पर अस्पष्ट जवाब दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि होटल की स्थिति और काउंटर पर बड़ी मात्रा में नकदी को लेकर संदेह पैदा हुआ।

अधिकारी के अनुसार, प्रिंस ने कड़ी पूछताछ में कबूल किया कि उसने अपने दोस्त राम कुमार यादव के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई थी।

प्रिंस और यादव दोनों पूर्व में एक साथ जेल में थे, जहां उनकी एक दूसरे से मुलाकात हुई थी।

पुलिस ने बताया कि जेल से रिहा होने के बाद भी दोनों संपर्क में रहे और रुपये कमाने की जल्दी में उन्होंने फर्जी डकैती का नाटक करने का फैसला किया।

अधिकारी ने बताया कि प्रिंस ने जानबूझकर कुछ दिनों तक काउंटर पर नकदी रखी और राम को इसकी जानकारी दी, जो चोरी की मोटरसाइकिल पर दो किशोरों के साथ वहां पहुंचा।

उन्होंने बताया कि एक किशोर ने बाहर इंतजार किया जबकि दूसरा किशोर राम के साथ होटल के अंदर गया।

अधिकारी ने आगे बताया कि उन्होंने लूट का नाटक किया जबकि प्रिंस ने पीड़ित होने का ढोंग किया और बाद में पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करा दी।

उन्होंने बताया कि इनमें से एक किशोर होटल में काम करता था और उसे लूटे गए रुपयों का हिस्सा देने का वादा किया गया था।

पुलिस ने बताया कि चारों को पकड़ लिया गया है और उनके पास से 34,440 रुपये नकद, चोरी का एक मोबाइल फोन, एक चाकू और अपराध में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles