जयपुर, तीन जुलाई (भाषा) राजस्थान में मानसून की बारिश का दूसरा दौर जारी है जहां बृहस्पतिवार दिन में कई जगह मूसलाधार बारिश हुई। मौसम केंद्र के अनुसार सबसे अधिक 136.5 मिलीमीटर बारिश जालौर में दर्ज की गई।
लगातार और भारी बारिश से कई जगह जनजीवन प्रभावित हुआ है। विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार दिन में अनेक जगह पर बारिश का दौर जारी रहा।
इस दौरान जालौर में 136. 5 मिलीमीटर, सीकर में 22 मिलीमीटर, वनस्थली में 19 मिलीमीटर, झुंझुनू में 18.5 मिलीमीटर, जोधपुर में 17.3 मिली, जैसलमेर में 12.2 मिली, बाड़मेर में 7.1 मिलीमीटर, दौसा में 4.5 मिलीमीटर तथा राजधानी जयपुर में तीन मिलीमीटर बारिश हुई।
खासकर पूर्वी राजस्थान के अनेक जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इससे कई शहरों-कस्बों में निचले स्थानों पर जलभराव देखने को मिला जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने व कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन-चार दिन के दौरान कहीं-कहीं मध्यम तो कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
भाषा पृथ्वी संतोष
संतोष