उत्तर लखीमपुर, तीन जुलाई (भाषा) असम के लखीमपुर जिले में बृहस्पतिवार को अवैध संबंधों के आरोप में बंधक बनाए गए जोड़े को बचाने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया जिसमें कम से कम चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
घिलमोरा पुलिस थाने के प्रभारी गाकुल चेतिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि बलियानी कुंबांग के ग्रामीणों ने एक जोड़े को राज्य के बाहर से लौटने के बाद बंधक बना लिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘’महिला पहले से ही शादीशुदा है और उसका उस व्यक्ति के साथ कथित तौर पर रिश्ता है। वे यहां से भाग गए थे और असम के बाहर रह रहे थे। जब वे वापस लौटे तो गांव वालों ने उन्हें बंधक बना लिया।’’
चेतिया ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची और जोड़े को मुक्त कराने की कोशिश की तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दोनों को वाहन से बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारी टीम के सदस्यों ने दोनों को छुड़ाने की कोशिश की तो भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया। इस दौरान एक महिला कांस्टेबल को चोटें आईं और खून बहने लगा। एक अन्य कांस्टेबल भी घायल हो गई।’’
चेतिया ने बताया कि भीड़ ने महिला के कपड़े फाड़ दिए तथा पुरुष को बुरी तरह पीटा।
उन्होंने बताया, ‘‘ काफी मशक्कत के बाद हमारी टीम दोनों को बचाकर पुलिस स्टेशन पहुंच सकी। हम उन्हें उपचार के लिए ले गए हैं और वे खतरे से बाहर हैं।’’
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों पर हमला करने के दोषियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश