26.6 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Newsदिल्ली में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से 0.8 डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई।

शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 61 प्रतिशत रही।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और अधिकतम तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 72 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा यासिर माधव

माधव

See also  आरोपी व्यवसायी की कई देशों की यात्रा की अनुमति का अनुरोध वाली याचिका खारिज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles