29.9 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

प. बंगाल चिकित्सा परिषद ने ‘विदेशी डिग्री’ के दावे पर पूर्व टीएमसी सांसद शांतनु सेन को निलंबित किया

Newsप. बंगाल चिकित्सा परिषद ने 'विदेशी डिग्री' के दावे पर पूर्व टीएमसी सांसद शांतनु सेन को निलंबित किया

कोलकाता, तीन जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल चिकित्सा परिषद ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व राज्यसभा सदस्य और जाने-माने डॉक्टर शांतनु सेन को प्रैक्टिस के दौरान कथित तौर पर विदेशी मेडिकल डिग्री होने का बेबुनियाद दावा करने के लिए बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के बलात्कार-हत्या मामले में सत्तारूढ़ टीएमसी के रवैये से खुले तौर पर असहमति जताने के बाद सेन को पिछले साल परिषद के मनोनीत सदस्य के रूप में हटा दिया गया था।

परिषद के अध्यक्ष सुदीप्तो रॉय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘शांतनु सेन को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि वह प्रैक्टिस के दौरान अपनी विदेशी डिग्री के उल्लेख को लेकर संतोषजनक जवाब देने में नाकाम रहे। प्रमाण पत्र के अलावा, वह अपने दावों को साबित करने के लिए कोई और दस्तावेज पेश नहीं कर सके और यह भी साबित नहीं कर सके कि क्या प्रैक्टिस के दौरान इस तरह से ऐसी डिग्री का जिक्र किया जा सकता है।’

रॉय ने बताया कि सेन से तीन जुलाई को परिषद के सदस्यों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था, जिसके बाद निलंबन आदेश जारी किया गया।

संपर्क करने पर सेन ने दावा किया कि निलंबन नोटिस के बारे में उन्हें परिषद से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। टीएमसी नेता ने कहा, ‘हालांकि, उन्होंने (परिषद ने) पहले ही मीडिया को सूचित कर दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘राज्य चिकित्सा परिषद का रवैया प्रतिशोधात्मक है। वे मुझसे प्रैक्टिस करने और इस दौरान मेरी वैध मेडिकल डिग्री का जिक्र करने का अधिकार नहीं छीन सकते। अन्य चिकित्सक, जिन्होंने विदेश में प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों से डिग्री हासिल की है, वे भी यही कर रहे हैं।’

सेन ने कहा कि उन्होंने लिखित आवेदन के साथ अपनी विदेशी मेडिकल डिग्री के पंजीकरण के लिए 10,000 रुपये का शुल्क भी परिषद के पास जमा करा दिया है।

उन्होंने कहा, ‘जब मुझे (निलंबन) पत्र मिलेगा, तो मैं निश्चित रूप से अपने व्यक्तिगत अधिकार, गरिमा और सम्मान के लिए जो भी कानूनी कार्रवाई आवश्यक होगी, वह करूंगा।’

भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के वरिष्ठ सदस्य सेन को इससे पहले आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में प्रशासन की आलोचना करने तथा पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के आंदोलन का समर्थन करने के कारण टीएमसी से निलंबित कर दिया गया था।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles