जमशेदपुर, तीन जुलाई (भाषा) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों को मजबूत करने के लिए बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 30 सदस्यीय टीम तैनात की गई।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने उपायुक्त(डीसी) कर्ण सत्यार्थी के अनुरोध के बाद एनडीआरएफ टीम की तैनाती को मंजूरी दी।
बयान में कहा गया है कि टीम में चार अधिकारी और 26 कर्मी (जवान) शामिल हैं तथा ये बाढ़ जैसी स्थितियों, जलभराव, गैस रिसाव, राहत एवं बचाव कार्यों तथा (लोगों के) डूबने के मामलों जैसे मुद्दों से निपटेंगे।
बयान के अनुसार, टीम के पहुंचने के तुरंत बाद, एनडीआरएफ कर्मियों को कार्रवाई के लिए भेजा गया और जमशेदपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित जादुगोड़ा जलाशय में गिरे एक व्यक्ति को सफलतापूर्वक बचा लिया गया।
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश