नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) झांसी डिवीजन के ललितपुर स्टेशन पर टिकट दिखाने के लिए कहने पर उत्तर प्रदेश राजकीय रेलवे पुलिस के एक हेड कांस्टेबल द्वारा एक ट्रेन टिकट निरीक्षक (टीटीई) के साथ कथित तौर पर मारपीट के बाद टीटीई संघ ने बृहस्पतिवार को सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की।
भारतीय रेलवे टिकट निरीक्षण कर्मचारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया, ‘‘यह घटना 30 जून को हुई जब हेड कांस्टेबल संदीप कुमार अपने परिवार के साथ बिना टिकट के हीराकुंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। टीटीई ने उनसे टिकट दिखाने को कहा, जिसके बाद संदीप ने टीटीई की पिटाई की और उसे ललितपुर में ट्रेन से उतरने पर मजबूर कर दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ललितपुर स्टेशन पर संदीप ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और उनसे टीटीई की पिटाई करने को कहा।’’
सिंह ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना टिकट निरीक्षकों के लिए गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है। हम उम्मीद करते हैं कि यदि कोई यात्री टीटीई के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश करता है तो जीआरपी और आरपीएफ के जवान उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे। इसके विपरीत, हेड कांस्टेबल हमारी सुरक्षा के लिए खतरा बन गया। मैं हेड कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं।’’
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश