कोलकाता, तीन जुलाई (भाषा) कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना के दिन हुए बम धमाके में मारी गई 13 वर्षीय तमन्ना खातून की मां ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपराध की जांच की प्रगति से नाखुश होने के कारण उन्होंने कानूनी परामर्श लिया है।
सबीना बेगम ने दिन में वरिष्ठ अधिवक्ता विकास भट्टाचार्य से कलकत्ता उच्च न्यायालय के समीप उनके कक्ष में मुलाकात की और अपनी बेटी की मौत की जांच के बारे में उनके साथ कानूनी परामर्श किया।
उन्होंने अपना अगला कदम तय करने के मकसद से कानूनी परामर्श के लिए भट्टाचार्य से मुलाकात की और इसके बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं पुलिस जांच से खुश नहीं हूं, मैं अपनी बेटी के लिए उचित न्याय चाहती हूं।’’
सबीना ने कहा कि उन्होंने प्राथमिकी में 24 लोगों के नाम दर्ज कराए हैं, लेकिन अब तक केवल नौ को ही गिरफ्तार किया गया है।
नदिया जिले के बारोचंदगर इलाके के मालंदी गांव में 23 जून को 13 वर्षीय तमन्ना की उस वक्त मौत हो गई थी जब कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के नतीजों की आधिकारिक घोषणा से पहले तृणमूल कांग्रेस की जीत का जश्न मनाने के लिए निकाली गई रैली में कथित तौर पर बम फेंके गए थे।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थक की बेटी तमन्ना अपने घर के आंगन में बैठी थी, तभी वहां फेंका गया एक बम फट गया था।
माकपा के राज्यसभा सांसद भट्टाचार्य ने बाद में ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने तमन्ना की मां से कहा है कि वह डरें नहीं और उसके लिए लड़ें।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें उनकी बेटी के लिए न्याय पाने में हर प्रकार की कानूनी सहायता देने का आश्वासन दिया है।’’
भाषा यासिर नरेश
नरेश