29.9 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

पाटीदार और कोली नेताओं ने अपने-अपने समुदायों के लिए गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष पद की मांग की

Newsपाटीदार और कोली नेताओं ने अपने-अपने समुदायों के लिए गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष पद की मांग की

अहमदाबाद, तीन जुलाई (भाषा) कांग्रेस के पाटीदार और कोली नेता चाहते हैं कि पार्टी की गुजरात इकाई का अगला अध्यक्ष उनके समुदायों से हो।

निवर्तमान अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कडी और विसावदर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तीन जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है, लेकिन गोहिल ने खुद को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों से मुक्त कर लिया है और वरिष्ठ विधायक शैलेश परमार को प्रभारी अध्यक्ष बना दिया है।

बुधवार को कोली नेता और सोमनाथ से विधायक विमल चूडासमा ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से नयी दिल्ली में मुलाकात की और उनसे गुजरात कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के रूप में समुदाय के किसी सदस्य की नियुक्ति पर विचार करने का आग्रह किया।

चूडासमा ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, “बैठक के दौरान मैंने खरगे जी को बताया कि कोली समुदाय का कोई सदस्य लंबे समय से राज्य इकाई के प्रमुख के पद पर नहीं है। मैंने मांग की कि इस बार कोली को मौका दिया जाना चाहिए। कोली आबादी अधिक होने के कारण यह पार्टी के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।”

इस बीच, पार्टी के कई पाटीदार नेताओं ने बुधवार को इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की ताकि बाद में इसे औपचारिक रूप से आलाकमान के समक्ष उठाया जा सके।

बैठक में पाटन विधायक किरीट पटेल और पूर्व विधायक ललित वसोया, ललित कगथारा और प्रताप दुधात सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

बैठक के बाद वसोया ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा पाटीदारों या पटेलों को कांग्रेस की ओर आकर्षित करना था। उन्होंने कहा कि समुदाय से किसी को राज्य इकाई का प्रमुख नियुक्त करने से पार्टी को इस प्रयास में मदद मिलेगी।

भाषा प्रशांत अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles