तिरुवनंतपुरम, तीन जुलाई (भाषा) ब्रिटिश नौसेना के लड़ाकू विमान ‘एफ-35बी’ की मरम्मत के लिए ब्रिटेन से विमानन इंजीनियर की एक टीम के पांच जुलाई को तिरुवनंतपुरम पहुंचने की उम्मीद है।
यह विमान पिछले महीने आपातकालीन स्थिति में उतरने के बाद से केरल के हवाई अड्डे पर फंसा हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि 40 सदस्यीय विमानन टीम के विशेष उड़ान से केरल की राजधानी पहुंचने की उम्मीद है और वह विमान में आई तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करने का प्रयास करेगी।
सूत्रों ने बताया कि पहले इस टीम का दो जुलाई को आना निर्धारित था, लेकिन अज्ञात कारणों से यात्रा स्थगित कर दी गई।
ग्यारह करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक कीमत वाले और दुनिया भर में सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक माने जाने वाला यह जेट 14 जून को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतरा था।
ब्रिटिश उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने पिछले सप्ताह कहा था कि विमान में इंजीनियरिंग संबंधी समस्या उत्पन्न होने के बाद उसे तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मरम्मत के लिए रखा गया है।
ब्रिटिश लड़ाकू विमान के आपातकालीन स्थिति में उतरने के कुछ दिन बाद, भारतीय वायुसेना ने कहा था कि वह विमान की ‘‘मरम्मत और वापसी’’ के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है।
भाषा शफीक सुभाष
सुभाष