27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

सरकार ने टीआरपी बाजार खोलने का प्रस्ताव रखा

Newsसरकार ने टीआरपी बाजार खोलने का प्रस्ताव रखा

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा के मकसद से सरकार ने टेलीविजन दर्शक मापन तंत्र के क्षेत्र में प्रवेश करने की इच्छुक कंपनियों के लिए प्रवेश बाधाओं को हटाने का प्रस्ताव किया है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टेलीविजन रेटिंग एजेंसियों के लिए नीति दिशानिर्देश-2014 में कुछ बदलाव करने का प्रस्ताव दिया है। इसका मकसद टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग पॉइंट) प्रणाली में देशभर के लोगों की टीवी देखने की बदलती और विविध आदतों को सही तरीके से पेश करना है।

प्रस्तावित बदलाव में प्रमुख प्रावधान – 1.5 और 1.7 – को हटाना शामिल है, जो पहले रेटिंग एजेंसियों और प्रसारकों, विज्ञापनदाताओं या विज्ञापन एजेंसियों के बीच व्यापारिक रूप से जुड़ने पर रोक लगाती थी।

मंत्रालय ने दर्शकों, प्रसारकों, विज्ञापनदाताओं या संबंधित नागरिकों से एक अगस्त तक मसौदा संशोधनों पर प्रतिक्रिया आमंत्रित की है।

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) एकमात्र एजेंसी है जो टीवी रेटिंग प्रदान करती है, लेकिन यह कनेक्टेड टीवी डिवाइस दर्शकों की संख्या पर नज़र नहीं रखती, जबकि यह एक प्रमुख प्रवृत्ति है।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

See also  टेक्सास नगर परिषद के चुनावों में दो भारतीय-अमेरिकी उम्मीदवार जीते

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles