32.9 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

इच्छा है कि बड़े भाई शिवकुमार मुख्यमंत्री बनें, लेकिन कुर्सी खाली नहीं है: डी के सुरेश

Newsइच्छा है कि बड़े भाई शिवकुमार मुख्यमंत्री बनें, लेकिन कुर्सी खाली नहीं है: डी के सुरेश

बेंगलुरु, तीन जुलाई (भाषा) कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद डी के सुरेश ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी इच्छा है कि उनके बड़े भाई और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनें, लेकिन यह कुर्सी अभी खाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाग्य, ईश्वर और लोगों के आशीर्वाद के साथ-साथ हर चीज का समय आता है।

सुरेश ने कहा, ‘मेरी इच्छा है कि मेरे बड़े भाई एक दिन मुख्यमंत्री बनें, क्योंकि उन्होंने पार्टी के लिए वफादारी से काम किया है। राज्य के कई हिस्सों में लोगों ने भी कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया है और विश्वास जताया है कि शिवकुमार को मौका मिलेगा।’

उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मेरी इच्छा है कि वह मुख्यमंत्री बनें, लेकिन अभी कुर्सी (पद) खाली नहीं है। क्या करें?’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहते हैं कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में शिवकुमार मुख्यमंत्री बनें, उन्होंने कहा, ‘मैं अभी इस पर टिप्पणी करने के लिए बहुत छोटा हूं। इसका फैसला पार्टी आलाकमान को करना है। अभी सिद्धरमैया हमारे नेता हैं और पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री हैं।’

सिद्धरमैया ने कहा है कि वह पूरे पांच साल के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहेंगे। इसके बाद शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और वह सिद्धरमैया के साथ खड़े रहेंगे तथा उनका समर्थन करेंगे।

इस बीच, रामनगर से विधायक एच ए इकबाल हुसैन ने कहा, ‘….प्रतीक्षा करें और देखें।’ उन्हें शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने का बयान देने के लिए पार्टी ने कारण बताओ नोटिस दिया है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles