29.9 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर फरीदाबाद में नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

Newsधोखाधड़ी के आरोपों को लेकर फरीदाबाद में नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

फरीदाबाद(हरियाणा), तीन जुलाई (भाषा) फरीदाबाद साइबर पुलिस की एक टीम ने वैवाहिक वेबसाइट के जरिए धोखाधड़ी करने के मामले में नाइजीरिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को नाइजीरियाई नागरिक को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, एक महिला ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि वह एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिए एक व्यक्ति के संपर्क में आई थी, जिसने कहा था कि उसका परिवार ब्राज़ील में रहता है और वह खुद जर्मनी में रहता है। बाद में वे व्हाट्सएप पर बात करने लगे और आरोपी ने कहा कि वह जल्द ही अपने परिवार के साथ भारत आ जाएगा।

पुलिस के अनुसार, नौ अप्रैल को आरोपी ने कथित तौर पर कहा था कि वह उसे उपहार के रूप में आभूषण, अमेरिकी डॉलर और कपड़े भेज रहा है। इसके बाद 11 अप्रैल को उसे कथित तौर पर एक व्यक्ति का फोन आया जिसने कहा कि वह सीमा शुल्क विभाग से है और उसे (पीड़िता को) 37,500 रुपये शुल्क अदा करना होगा।

पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि फोन करने वाले ने कथित तौर पर यह भी कहा था कि अगर उसने रुपये नहीं दिए तो सामान सीमा शुल्क विभाग में जमा कर दिया जाएगा।

महिला ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘जब मैंने ‘ट्रैकिंग लिंक’ पर नंबर डालकर जांच की तो कूरियर दिल्ली हवाईअड्डा सीमा शुल्क कार्यालय में दिखा। मैंने बताए गए बैंक खाते में 37,500 रुपये जमा कर दिए, लेकिन कुछ समय बाद मुझे फिर से फोन आया और 98,700 रुपये जमा करने को कहा गया, जो मैंने जमा कर दिए, लेकिन मुझे कोई कूरियर नहीं मिला।’’

पुलिस ने बताया कि साइबर पुलिस टीम ने बुधवार को दिल्ली के महरौली से नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार कर लिया।

फरीदाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘गिरफ्तार आरोपी की पहचान नाइजीरिया के मूसा अली इकेजा के रूप में हुई है और वह वर्तमान में दिल्ली के महरौली में रह रहा था।’’

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles