32.9 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

भाजपा एमएलसी की विकास निधि से 3.6 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने का प्रयास, चार लोगों पर प्राथमिकी

Newsभाजपा एमएलसी की विकास निधि से 3.6 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने का प्रयास, चार लोगों पर प्राथमिकी

मुंबई, तीन जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रसाद लाड के स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 3.60 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने की कोशिश करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि लाड ने सायन पुलिस को बताया कि चारों ने राज्य के कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी से मराठवाड़ा के बीड में धनराशि हस्तांतरण करने की कोशिश की थी, जिसके बाद साइबर धोखाधड़ी और अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई।

अधिकारी के अनुसार एमएलसी ने दावा किया है कि चारों आरोपियों ने जिला अधिकारियों को गुमराह करने के मकसद से धनराशि हस्तांतरित करने के लिए उनके फर्जी लेटरहेड, हस्ताक्षर और वॉयस रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल किया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने यह रिकॉर्डिंग संभवत: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके की थी।

भाषो जोहेब सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles